नदी में कूदी महिला को एसडीआरएफ टीम ने घने अंधेरे में खोजबीन कर शव बरामद कर जिला पुलिस को किया सुपुर्द। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
एसडीआरएफ मोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि करीब 12:30 पर मोरी पुलिस थाने द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोरी तहसील के खरसाड़ी गांव की महिला श्रीमती कृष्णा देवी खेतों में पानी लगाने गई थी। अचानक केदार गंगा का जल स्तर बढ़ने से बह गई है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते घनघोर अंधेरे में गहन सर्च अभियान चलाया गया। SDRF टीम द्वारा महिला के शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।