Reading:लाखामंडल धौरा ग्राम में खुदाई के दौरान मिले दो शिवलिंगों की प्रतिष्ठा की तैयारीयां पूर्ण हो गई है। 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगा यज्ञ प्राण-प्रतिष्ठा
बीते वर्ष धौरा ग्राम में खुदाई के दौरान दो शिवलिंग मिले थे जिनकी अभीतक विधिवत स्थापना नही हुई हैं । लाखामंडल मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़ ने जानकारी दी है कि पांडवकालीन गौरवशाली इतिहास के प्रतीक दोनों शिवलिंग की विधिवत प्रतिष्ठा की जाएगी त्रीदिवसीय यज्ञ की तैय्यारिया पूर्ण हो गई है कल प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 6 ब्राह्मणों के द्वारा 8 बजे से सांय 4 बजे तक प्रतिष्ठा रूद्राभिषेक यज्ञ आदि प्रारम्भ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि खुदाई में मिले शिवलिंगों के दर्शन को प्रतिदिन दूर दूर से सैकड़ों लोग धौरा पहुंचकर धन्य हो रहे हैं । इस अवसर पर में ग्राम धौरा, लाखामंडल,आस पास के क्षेत्रवासी उपस्थित थे।