सर बडियाड विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत व समिति के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर सरूताल को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष रावत ने कहा सरूताल को पर्यटक स्थल की मांग लम्बे अर्से से चल रहे। सरूताल पर्यटन स्थल घोषित होने से पलायन भी रूकेगा और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। वहीं भाजपा एस टी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश डबराल ने कहा ट्रैक ऑफ़ ईअर 2024 में घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर समाजसेवी बद्री प्रसाद नोडियाल। कैलाश रावत, भाजपा युवा मोर्चा नेता अमित नोडियाल आदि उपस्थित थे।