Reading:जून माह की छुट्टियों में विभिन्न गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन कर बच्चों को गांव में क्षेत्र की मौसमी फसलों,सब्जियों की जागरूकता, चित्रकला,स्वच्छता के बारे में जागरूकता कर रही हैं। हिमोत्थान सोसायटी
जून माह की छुट्टियों में विभिन्न गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन कर बच्चों को गांव में क्षेत्र की मौसमी फसलों,सब्जियों की जागरूकता, चित्रकला,स्वच्छता के बारे में जागरूकता कर रही हैं। हिमोत्थान सोसायटी
शैक्षिक प्रोग्राम के तहत जौनपुर टिहरी गढ़वाल में कार्य कर रही हिमोत्थान(टाटा ट्रस्ट) द्वारा जून माह की छुट्टियों में विभिन्न गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,जिनमें स्टेट टीम लीडर अनुकृति गोयल जी के संरक्षण में प्रोजेक्ट एसोसिएट संदीप बिजलवान जी एवम उनकी 21 सदस्यीय टीम स्कूल फैसिलटेटर(कार्मिकों) द्वारा बच्चों संग विभिन्न रोचक,रचनात्मक गतिविधियां कराकर,सराहनीय प्रयास किया जा रहा साथ ही समुदाय के लोगों को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजक तरीके से नई नई चीजें,सीखने का अवसर देना है और छुट्टियों में भी बच्चों को रचनात्मक अवसर देना है,ये कैंप 25 गांवों में लगाए गए हैं,बच्चे प्रतिदिन विभिन्न दिलचस्प चीजें सिख रहे हैं जिस हेतु सभी स्कूल फैसिलटेटर हिमोथान द्वारा प्रशिक्षित होकर कार्य कर रहे हैं,
इसमें गणित विज्ञान में विभिन्न मॉडल बनाकर बारीकियों को समझना, पर्यावरण की उपयोगिता,अपने गांव क्षेत्र की मौसमी फ्सलों,सब्जियों की जागरूकता, चित्रकला,स्वच्छता के बारे में जागरूकता बहाना,बच्चों से कहानी निर्माण कविता निर्माण आदि कार्य सम्मिलित हैं,ये ग्रीष्मकालीन शिविर हिम्मोथान सोसाइटी की शिक्षा की सराहनीय पहल है जो कि ब्लॉक में 75 विद्यालयों भी प्रत्यक्ष रूप से विद्यालयों में सहायक संस्था होकर कार्य कर रही हैं,शैक्षणिक एवम निपुण भारत मिशन के तहत कार्य कर मजबूत मूलभूत संख्यात्मक और अक्षर ज्ञान और साक्षरता के निर्माण,पुस्तकालयों की बेहतरी,शारीरिक साक्षरता पर सराहनीय कार्य कर रही हैं।
जिसे राज्य और केंद्र सरकार भी मान्यता और प्रोत्साहित कर रही।इसमें कलस्टर समन्वयक दिनेश रमोला स्कूल फैसिलटेटर राजेश अग्रवाल,शीला चौहान,संगीता रमोला,वीरेंद्र नौटियाल,एवम शिक्षा प्रेरक अंजली,नीतू,स्वाति,मीनाक्षी,सिमरन,प्राची,सीता,शिवानी,खुशबू,अंकिता सुचिता नीलम आदि द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।जिसकी ग्रामीण भी सराहना कर रहे।