गत दिनों पुरोला में नाबालिक छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दून अस्पताल देहरादून में पीड़िता व परिजनों से मूलाकात कर डाक्टरों को उचित उपचार करने को निर्देशित किया
पिड़िता की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। विधायक दुर्गेश लाल ने जांच से सम्बन्धित अधिकारियों से मिलेऔर कहा जांच। में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए। शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए। विधायक दुर्गेश लाल ने मुख्यमंत्री से नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म से सम्बन्धित जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा मेरी संवेदनाएं पीड़िता व उनके परिजनों के साथ है। हमारी सरकार निष्पक्ष जांच कर पिडिता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक दुर्गेश लाल ने कहा है कि पीड़ित बहन के स्थिति सामान्य हो रही है। उनके शिघ्र स्वास्थ्य के लिए डाक्टरों व अस्पताल प्रशासन के लगातार स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ले रहे हैं। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा जांच में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए और अपराधी को कड़ी सी कड़ी सजा मिलें। में इस कुकृत्य की घोर निंदा करता हूं । इस तरह की घटना समाज को शर्मसार करने वाली है ।ऐसे लोगों को समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मेरी संवेदनाएं पीड़ित बहन एवं उनके परिजनों के साथ है। विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं, अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बहिन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मैं और हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।