यमुनोत्री धाम के रावल व पुरोहित महासभा के अध्यक्ष ने आचार्य पुरूषोत्तम उनियाल ने विडियो जारी कर अस्थानीय प्रशासन से अपिल की है कि यात्रियों को पालीगाड़, नोगांव बड़कोट आदि अस्थानों पर ना रोकें, जानकी चट्टी , खरसाली, फुलचट्टी में पार्किंग खाली पड़े है।और यात्रियों को शाम के छः बजे के बाद जानकी चट्टी से यात्रियों को ना छोड़े। आचार्य पुरुषोत्तम ने कहा तीर्थ पुरोहित और मन्दिर समिति अस्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यात्रा को सुचारू व सुव्यवस्थित करने के लिए सहयोग का करती रहेगी ।
Leave a comment

