रूद्रप्रयाग जिले के विकास खंड अगस्तमुनी, ग्राम सभा खष्टी में समस्त ग्राम वासियों द्वारा श्रीराम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा व प्रवासीयों द्वारा ग्रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रवासीयों द्वारा व उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान। ।। मेरा गांव मेरा तिर्थ।। द्वारा सामूहिक कुलदेवता पूजन, ग्राम देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए, गांव क्षेत्र व प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में पलायन आयोग के सदस्य व उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली ने ग्रामोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भगवान श्रीराम एक आदर्श राजा के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थें। भगवान श्री राम ने वनवास काल में बड़े बड़े हिंसक प्राणीयो व कोल, निषाद,ब्याल आदि को जोड़कर एकता की माला बनाकर ,राम सेतु, रामेश्वरम की अस्थापना करते हुए खर दुषण, रावण के आंतकवाद को समाप्त कर हम सभी को आदर्श जीवन, मर्यादा का पाठ पढ़ाया है। श्रीराम भारतीयता का जीवन आधार है, हम सभी को भगवान राम के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को धन्य करें और आदर्श जीवन जीने का संकल्प लें। कार्यक्रम में रामप्रकाश पैन्यूली ने कहा उत्तरांचल उत्थान परिषद प्रतिवर्ष मई-जून में उत्तराखण्डी प्रवासियों द्वारा अपने मूल गांव में आने का आवाहन करते हुए। अपने पितृ देवताओं ,व ग्राम देवताओं का पूजन व सामूहिक ग्रामोंत्सव मनाते हुए आ रहें है, पैन्यूली ने कहा इस वर्ष उत्थान परिषद द्वारा व्यापक रूप देते हुए,
।।मेरा गांव मेरा तिर्थ।। के तहत देश की विभिन्न राज्यों में उत्तराखंडी प्रवासीयों द्वारा जर्जर हालत में पड़ें मकान ,खेत खलिहानों, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान स्वरोजगार आदि विषयों पर गांव गांव में बैठकें व अभियान चलायेगी। ताकि देश व प्रदेश में रिवर्स पलायन पर विराम लग सकें। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी, प्रवासी व क्षेत्रीय लोंग उपस्थित थे।