देहरादून
उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष मई और जून मास में अपने मूल गांव में ग्रामोंत्सव मनाते हुए आ रहे हैं । पलायन को रोकने हेतु इस वर्ष व्यापक रूप देते हुए पलायन आयोग के सदस्य व उत्थान परिषद के महामंत्री रामप्रकाश पैन्यूली ने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डीयों के द्वारा अपने मूल गांव में जर्जर अवस्था में पड़ें मकान,खेत खलिहानों,जल संरक्षण, मंदिर की सज्जा, ग्रामोत्सव, मेरा गांव मेरा तिर्थ,आदि विषयों पर चर्चा व स्वच्छता अभियान व स्वरोजगार आदि विषयों पर अभिमान चलायेगी तथा देश व प्रदेश के हित में पलायन पर विराम लगे तथा रिवर्स पलायन के अनुकूल वातावरण बन सके । उत्तरांचल उत्थान परिषद देश के कतिपय राज्यों में उत्तराखण्डी प्रवासी ग्रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर प्रवासीयों को अपने मूल गांवों में लोटने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तराखण्ड प्रवासी कार्यक्रम आयोजित करते हुए आ रही है। रामप्रसाद पैन्यूली ने कहा इस वर्ष, ग्रामोत्सव कार्यक्रम,व सामूहिक कुलदेवी देवता पूजन, स्वच्छता अभियान, आदि कार्यक्रम को भब्य रूप दिया जाएगा।