Reading:यमुनोत्री धाम यात्रा को लेकर यमुना वैली के नोडल अधिकारी डॉ ,आर, सी आर्य ने स्वास्थ्य विभाग की जानकीचट्टी में बैठक कर यात्रा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।
यमुनोत्री धाम यात्रा को लेकर यमुना वैली के नोडल अधिकारी डॉ ,आर, सी आर्य ने स्वास्थ्य विभाग की जानकीचट्टी में बैठक कर यात्रा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।
यमुना वैली के यमनोत्री धाम के नोडल अधिकारी डॉ आर. सी.आर्य ने चार धाम यात्रा के प्रथम पड़ाव के यमनोत्री यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक की , बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों व व्यवस्थाओं से जुड़े कार्य योजना की विस्तार से समिक्षा की। डाक्टर आर्य ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का ब्यौरा देते हुए बताया की यमुनोत्री धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है । यमनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग बड़कोट के (दोबाटा) एवं जानकीचट्टी चैकपोस्ट पर स्क्रीनिंग केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर हर शिफ्ट में एक एलोपैथिक वह एक आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ ही कर से 6 पैरामेडिकल व सहयोगी स्टाफ की तैनाती रहेगी। डाक्टर आर्य ने कहा प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दवाओं ,ऑक्सीजन व उपकरणों के साथ ही निरंतर चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होगी ।
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर खड़ी चढ़ाई वाले स्थान पर अधिक संख्या में ।।एफ एम आर ।।की तैनाती करने व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे । और अन्य तीन जगह पर गैरसरकारी संगठन हंस फाउंडेशन के द्वारा भी हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। डाक्टर आर्य ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोगांव व बड़कोट से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरादी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राणाचट्टी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां के प्रभारियों को यात्रा सम्बन्धित आवश्यक दवाएं उपकरण की जांच कर प्रयाप्त मात्र में सुनिश्चित करें।
और आवश्यक प्रयाप्त स्टोक रखने हेतु निर्देशित किया गया है। तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए निर्देश दिये गये। और यात्रा से जुड़े कर्मचारी को विना उच्च अधिकारियों के अनुमति के विना अवकाश न दिया जाए।