उत्तरकाशी
लोक सभा चुनाव के विविध रंगों में इस बार की परिवहन व्यवस्था नए रंग में है। प्रशासन के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए अलग-अलग रंग की टोपियां भी उपलब्ध कराई गई हैं। जिसके चलते चुनाव के परिवहन केन्द्र रामलीला मैदान में हर कहीं गुलाबी, पीली और हरी टोपियों की रंगत नजर आ रही है।
चुनाव से जुड़ी परिवहन व्यवस्था के बेड़े में शामिल सैकड़ों वाहनों के प्रबंधन एवं सुव्यस्थित संचालन के लिए रामलीला मैदान उत्तरकाशी में अस्थाई केन्द्र की स्थापना करने के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस क्षेत्रों के वाहन चालकों की भी दूर से ही आसानी से पहचान हो सके इसके लिए प्रशासन ने पुरोला क्षेत्र के चालकों के लिए पिंक, यमुनोत्री के लिए यलो आर गंगोत्री के लिए ग्रीन टोपियां उपलब्ध कराई हैं।
एआरटीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 693 वाहन अधिग्रहीत किए गए हैं। जिनमें से मतदान पार्टियों के लिए 36 बस, 48 मिनी बस, 59 टेम्पो ट्रेवलर्स, व 269 मैक्स वाहन जुटाए गए हैं। जबकि पुलिस विभाग को भी 30 बस और 38 मैक्स वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी प्रकार चुनाव की व्यवस्था में जुटे अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा निगरानी दस्तों आदि के लिए भी पहले से ही 213 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ।