आज सेवा भारती ने देहरादून विभाग व विकासनगर के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से संजीवनी वैली फॉर्म डोभरी लांघा रोड़ विकासनगर में रामनवमी के पावन अवसर पर सेवा भारती द्वारा सामूहिक 51 कन्याओं का पूजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती के प्रदेश मंत्री अम्बरीष व प्रांत कोषाध्यक्ष मनीष, विभाग मंत्री विमल कांत मिश्र व जिला संघचालक चालक देवराज, मातृ मण्डल प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति सुनीता भट्ट, रंजना देवी,रविन्द्र रमोला,चरण सिंह राठौर दीप प्रज्ज्वलित कर कन्या पूजन का शुभारंभ किया, कार्यक्रम संयोजक इंद्र सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कन्या पूजन व मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पूजन किया, विभाग अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक इंद्र सिंह नेगी व सभी अतिथियों ने कन्याओं का पूजन करते हुए को कापी फैंसिंग किट आदि वितरण किये गये। प्रदेश मंत्री अम्बरीष ने कहा कि सेवा भारती हर वर्ष हिंदू नव वर्ष के अवसर पर कन्या पूजन भगवान श्री राम का पूजन प्रमुख उत्सवों में से एक है, धार्मिक व सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है । इन उत्सवों को हिंदू समाज बड़े हर्ष उल्लास वह त्योहारों के रूप में मनाते हुए आ रहे हैं, प्रांत कोषाध्यक्ष मनीष ने कहा है कि हिंदू समाज में अच्छे भाव अच्छे संस्कृति उत्तम संस्कारों राष्ट्रभक्ति का निर्माण तथा योग्य परिवर्तन करने का कार्य सेवा भारती करती हुई आ रही है ।
मंच संचालन विभाग मंत्री विमल कांत मिश्र ने कहा सेवा भारती सोषित,वंचित और अपेक्षित लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़कर राष्ट्रभक्ति का निर्माण संस्कार ,समरसता का भाव जागते हुए आ रही है , कार्यक्रम में सुरेश नौटियाल, चरण सिंह राठौड़ सेवाभारती के खंड व जिला
नगर कार्यकारिणी सहित सेकंडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।