जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से रवाना हुई सभी 11 मतदान टोलिया सड़क मार्ग से चलकर आज देर साँय तक अपने पहले पड़ावों पर पहुंच गई है। संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इन पड़ावों पर मौजूद हैं। कलाप, बरी, सेवा और हडवाड़ी मतदान केन्द्र की पार्टियां रा. इ.का. देवरा थातरू बाजार में रात्रि विश्राम कर रही हैं। जबकि लिवाड़ी, कासला, राला, फिताड़ी के मतदान पार्टियां रा.इ.का जखोल में और ओसला, पंवाणी व गंगाड़ की पार्टियां वन विश्राम गृह तालुका में रुकी हैं। यह सभी मतदान टोलियां 17 अप्रैल की सुबह अपने गंतव्य मतदान केंद्रों के लिए पैदल सफर करेंगी।