आज दिनांक 16/04/2024 को विकास खण्ड नौगांव के पट्टी गोडर में पुरोला भाजपा विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर ग्राम 1-रिखांऊ 2-बडोगी 3- डुईंक 4-खनाटी 5- दियाड़ी 6-सेतुवाड़ी 7-खमुण्डी मल्ली 8-कंडारी 9-कांडी गांवों में टिहरी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के पक्ष में नमूना पत्र बांटकर जन सम्पर्क किया।
और उन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए टिहरी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को मतदान करने की अपील की, इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए ।
इस दौरान विधायक दुर्गेश लाल ने कहा की विकसित भारत व आत्मनिर्भर भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत ही मोदी जी की गारंटी है।गोडर क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेकों विकास के कार्य किए हैं
जिसके दर्जनों सड़कें और कण्डारी लिफ्ट योजना प्रमुख हैं, और विधायक निधि गोडर क्षेत्र में सामुहिक रूप से जनता को वितरित की है
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल,मण्डल महामंत्री अनिल चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बचन चौहान,दिनेश चौहान, मनमोहन नेगी, अत्तर सिंह राणा, दयाराम थपलियाल,नरेश कली, सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।