विधानसभा पुरोला के कुमोला गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जौनसारी जनजाति लोक कला समिति चकराता के कलाकारों द्वारा जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पुरोला के विधायक दुर्गेश लाल भी मौजूद रहे । संस्था के अध्यक्ष नंदलाल भारती ने कहा है कि नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला में गंगोत्री ,यमुनोत्री पुरोला विधानसभा में दूर ग्रामीण क्षेत्रों में यह नाटक अभियान चलाया जा रहा है , भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं । काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा इन नाटकों को काफी पसंद किया जा रहा कार्यक्रमों के मुख्य गांव है। बैस्टी पल्ली, गुन्दियाट गांव,रामा ,रौन ,वसंत नगर, कन्डियाल गांव धामपुर, मठ , कुमोला ,कोरना गांव आदि में जन जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है, जनजाति लोक कला समिति चकराता द्वारा बाजार,चौराह ,गांव आदि में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार सचिन वर्मा ,पंडित कृष्ण चंद्र जोशी नितिन दयाल ,चंदर एवं अनुज आदि
Leave a comment