देर रात्रि बुधवार को मोरी ब्लॉक के कलाप गांव के नैटवाड बाजार में रात्रि 12 से 1 के बीच अचानक आग लगने से दो आवासीय भवन जलकर राख हो गए हैं। जिनमें पांच परिवार निवास करते थे,गनीमत रहा है,कि आग से किसी जान-माल का नुकसान नहीं है , आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर सर्विस मोरी को फोर्स द्वारा आग को काबू किया गया है, जान-माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है,