हिंदू नव वर्ष की आपको एवं आपके परिवार को
ढेर सारी शुभकामनाएं ।
*संवत् 2081 शाके 1946*
कालयुक्त संवत्सर में प्रजा तथा सभी जीव सुखी रहते हैं! धन-धान्य की पैदावार भी प्रचुर होती है राजनेताओं में परस्पर विरोध, वर्षा कम और व्यापार में मन्दी, चैत्र एवं वैशाख में रोग तथा कष्ट और उत्तरीयक्षेत्रों में देशभंग ज्येष्ठ में धान्य संग्रह से लाभ, आषाढ़ में वर्षा में कमी ,जनजीवन कष्ट में और मार्गो में परेशानियां श्रावण मास में अधिक वर्षा भाद्रपद में खंड वृष्टि और प्राकृतिक आपदाएं अश्विन में रोग विशेष से कष्ट रस पदार्थ महंगे और धातुएं सम कार्तिक आदि पांच मासों में युद्ध से हानि और चौपायों में रोग व्याधि
अन्य मतानुसार नए-नए प्रकार की रोग व्याधियांदैवीयआपदाओं भूकंप आंधी तूफान तथा अत्यधिक वर्षा से जनजीवन त्रस्त राजनेताओं में स्वार्थपरता के चलते आपसी संघर्ष एवं विघटन की स्थिति बनेगी
इस वर्ष राजा भौम हैं जिनके पास सस्येशऔर निरसेश सूखे फल तथा मेवा विभाग हैएवं मंत्री शनिदेव हैं जिनके पास कोई भी विभाग नहीं है धान्येशसूर्य देव हैं मेघेश वर्षा प्रबंधन फलेश उद्यान एवं फल विभाग तथा दुर्गेश रक्षा विभाग शुक्र देव के पास रसेश रस पदार्थ गुरुदेव के पास तथा धनेश चंद्र देव के आधीन है 10 में से 6 विभाग शुभ ग्रहों के आधीन होने से अशुभफलों का वर्चस्व नहीं बन सकेगा
इस वर्ष 13 दिनों का पक्ष होने से युद्ध अप्राकृतिक घटनाओं रोग व्याधियों अथवा दैवीय प्रकोप से जनहानि होगी व्यापारी वर्ग सुखानिभूति करेंगे राजा प्रजा के बीच तारतम्य बना रहेगा यद्यपि राजाओं में विनम्रता का अभाव भी होगा नियमों का क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से होगा परंतु गलत कार्य भी होते रहेंगे उद्योग एवं व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष अच्छा रहेगा
वर्ष एवं वर्षेश लग्नानुसार लोग अपने कार्य को पूरी तरह समझकर करेंगे परंतु मानवीय और प्राकृतिक प्रकोपों से धरा प्रभावित होगी पूर्वोत्तर दक्षिण तथा पश्चिमी क्षेत्रों में स्थिति प्रतिकूल रहेगी वर्ष के तीसरे चौथे एवं दसवें मास कष्टप्रद शेष वर्ष शुभ फल प्रद रहेगा
मेष-राशि वालों के लिए वर्ष में प्रथम मास में भय एवं कष्ट तत्पश्चात गुरु की कृपा दृष्टि से नवीन तथा रुके हुए धन लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि स्वास्थ्य में कभी कभार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी आषाढ़ अश्विन तथा फाल्गुन में कार्य सिद्धि शनि एवं राहु के अशुभ फलों में न्यूनता के लिए जपदान करना श्रेयस्कर होगा
वृष-राशि वालों का वर्ष सामान्य फलदायक होगा पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ेगा एकादश राहु समय-समय पर वित्त प्राप्ति करवायेगा स्वयं एवं संतान की पदोन्नति से जहां मन प्रसन्न रहेगा वही वैमनस्य तथा धन हानि से मानसिक कष्ट भी होगा चैत्र श्रवण तथा कार्तिक माह शुभ फलप्रद रहे गुरु शनि एवं केतु के जपदान से अशुभ प्रभाव में कमी होगी
मिथुन -राशि वालों को इस वर्ष मिले-जुले फल प्राप्त होंगे अधिक परिश्रम करने के बाद भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं बहुत कम होंगी वाणी पर संयम रखना शुभ फलप्रद कृषि कार्य करने से लाभ होगा वैशाख भाद्रपद एवं मार्गशीर्ष में महत्वपूर्ण कार्य करना शुभ फलप्रद होगा गुरु शनि राहु और केतु का जप दान करने से अशुभ फलों का परिहार संभव
कर्क -राशि वालों को शनि की ढैया प्रभावित करेगी परिश्रम के अनुरूप फल प्राप्ति में संदेह प्रायः वर्ष भर ही बना रहेगा दुर्घटनाएं एवं शत्रु प्रबल रहेंगे भवन अथवा भूमि में निवेश करना शुभ रहेगा विद्यार्थियों को वर्ष में अच्छे परिणाम मिलेंगे ज्येष्ठ आश्विन और पौष मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध कर लें शनि और राहु का जप दान करने से अशुभ फलों का परिहार होगा
सिंह -राशि वालों का वर्ष सामान्य फलदायक होगा वर्ष के पहले माह में सम्मान एवं धन वृद्धि के प्रबल योग हैं गुरु के राशि परिवर्तन के बाद धनागम के स्रोतों में बाधाऐं आयेंगी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के क्षेत्र में आंशिक सफलता मिलेगी राजद्वार से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आषाढ़ कार्तिक तथा माघ माह शुभ फलप्रद शिव आराधना तथा गुरु शनि राहु एवं केतु जप दान करना श्रेयस्कर होगा
कन्या -राशि वालों का यह वर्ष यश तथा सम्मान में वृद्धि कारक है धनागम के नए स्रोत उत्पन्न होंगे तथा पुराने रुके हुए धन की भी प्राप्ति होगी भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी पुलिस अथवा सेना में कार्यरत व्यक्तियों को प्रोन्नति के अवसर मिलेंगे श्रावण मार्गशीर्ष और फाल्गुन मास शुभ फल प्रद राहु और केतु के जप दान तथा हनुमान जी की आराधना करने से अशुभ फलों में न्यूनता
तुला -राशि वालों को वर्ष के प्रथम मास में सम्मान एवं यश प्राप्ति होगी संतान को कष्ट होगा यद्यपि धनागम के नए स्रोत बनेंगे परंतु धनागम में रुकावटें भी उत्पन्न होंगी वर्ष में प्रायः उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी भाद्रपद पौष तथा चैत्र मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध कर लें गुरु शनि तथा केतु का जप दान एवं शिव आराधना करने से अशुभ फलों में न्यूनता
वृश्चिक-राशि वालों का वर्ष शनि की ढैया से प्रायःवर्ष भर प्रभावित रहेगा चल अचल संपत्ति में निवेश करना अच्छा रहेगा यश एवं सम्मान की दृष्टि से वर्ष शुभ रहेगा शत्रु प्रबल होंगे परंतु स्वयं परास्त भी होंगे वैशाख आश्विन एवं माघ मास शुभ फल प्रद शनि और राहुका जपदान तथा हनुमान जी की आराधना शुभ फलप्रद रहे
धनु-राशि वालों का वर्ष में पहले माह में सुख संसाधनों में वृद्धि रहेगी तत्पश्चात शोक एवं कष्ट प्रायः वर्ष भर ही रहेगाशत्रु बाधा और अप्रिय घटनाएं प्रभावी रहेंगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी नए कार्यों में बाधाऐं उत्पन्न होगी ज्येष्ठ कार्तिक तथा फाल्गुन मास में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करें गुरु राहु तथा केतु का जप दान तथा शिव आराधना से अशुभ फलों में न्यूनता
मकर-राशि वाले शनि के साढेसाती के प्रभाव से29 मार्च 2025 तक प्रभावित रहेंगे धन हानि दुर्घटना एवं मानसिक तनाव होने की संभावना प्रायः वर्ष भर बनी रहेगी वर्ष के पहले 1 मार्च उपरांत सुख तथा लाभ के योग बन रहे हैं आषाढ़ मार्गशीर्ष और चैत्र मास में शुभ परिणाम मिलेंगे शनि और केतु ग्रह के जप दान तथा शिव आराधना से अशुभ फलों का परिहार संभव होगा
कुंभ-राशि वालों का वर्ष सामान्य फलकारक रहेगा प्रिय जनों से दूरी बढ़ेगी आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक कष्ट प्रायः वर्ष भर रहेगा अकारण भ्रमण कार्यक्रम तथा शत्रु बाधा से मन व्यथित रहेगा जमीन जायदाद एवं भवन में निवेश करना अच्छा रहेगा वैशाख श्रवण तथा पौष माह में महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध करें गुरु शनि राहु तथा केतु का जप दान एवं हनुमान जी की आराधना करने से अशुभ फलों में न्यूनता
मीन-राशि वालों को शनि प्रभावित करेंगे वर्ष के पहले मास में आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे पारिवारिक कलह रोग एवं शत्रु बाधा से मन व्यथित रहेगा जीवन में संघर्ष बढ़ेगा चल अचल संपत्ति में निवेश शुभ फल प्रद ज्येष्ठ भाद्रपद तथा माघ मास शुभ रहे गुरु शनि राहु तथा केतु का जप दान एवं शिव आराधना से अशुभ फलों का प्रभाव कम होगा।