चमोली।चमोली जिले के तहसील थराली के मींग गधेरे के पास चैकिंग के दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से दो लोगों को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।जिसका बाजार मूल्य चार लाख बताया गया है।वर्चुअल थाना गोपेश्वर और वन विभाग की टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार की तड़के मुखबीर की सूचना के अनुसार पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से थराली तहसील के मींग गधेरे के पास चैकिंग के दौरान आरोपित 38 वर्षीय वासिना निवासी विक्रम सिंह उर्फ डब्बू तथा 45 वर्षीय कंसोला निवासी दिनेश सिंह के पास से एक गुलदार की खाल बरामद की है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की खाल की जांच कर उसे गुलदार की खाल होना बताया। बताया गया पकड़े गये आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक ध्वजवीर सिंह पंवार, चौकी प्रभारी नारायणबगड बिशन लाल, आरक्षी आशुतोष तिवारी, सलमान, राजेंद्र रावत, अभिषेक पंवार शामिल थे। जबकि वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश भट्ट, वन दरोगा बलवंत सिंह, सिपाही शिशुपाल मौजूद थे।