हरिद्वार:(जीशान मलिक) 21 मार्च राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून मे बारह दिनों से चल रही देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया.
प्रभारी प्राचार्य प्रो. डी.पी. सिंह की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो.पूजा कुकरेती ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनन्द सिंह उनियाल का स्वागत करते हुए बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपलब्धियों के विषय मे विस्तार से बताया.
प्रभारी प्राचार्य प्रो. डी .पी .सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर संयुक्त निदेशक को सम्मानित किया.संयुक्त निदेशक ने अपने संबोधन मे छात्र- छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर सराहना की. प्रत्येक छात्र- छात्रा ने संयुक्त निदेशक के साथ अपने बारह दिवस के अनुभवों को साझा किया.प्रो॰उनियाल द्वारा कार्यक्रम से अर्जित ज्ञान को धरातल में लाने हेतु छात्रो को प्रोत्साहित किया गया, उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र सफल उद्यमी बन खुद को सशक्त कर समुदाय को भी सशक्त करने का माध्यम बने.
अतः सरकार द्वारा क्रियान्वित नवाचार कार्यक्रमों में छात्रो को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए. प्राचार्य महाविद्यालय ने छात्र- छात्राओं की हौसला अफ़साई करते हुए प्रतिभागियों को सरकार की इस परिकल्पना को धरातल पर लाने हेतु प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगणो, प्राध्यापकगणों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।