सांवादाता : रागिब नसीम
अलावलपुर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क और अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण
भगवानपुर : क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क और अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया ।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार नयी-नयी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की एक भी सड़क कच्ची नहीं होनी चाहिए सभी को पककीकरण करने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान नीशू प्रधान, अनिल नम्बरदार, किरण चन्द साद, तासीन प्रधान, प्रमोद शाद, रियाशत, नदीम, महफूज, विकास नम्बरदार, हुक्म कश्यप, सोपाल शाद, अशोक शाद, धीर सिंह मास्टर, राकेश, नरेश कुमार, रामकुमार, सुरेन्द्र, जगदीश आदि लोग मौजूद रहे।